CULTURAL PROGRAM BY SPECIALLY ABLED CHILDREN

हौसलों से उड़ान है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन के हाथों जीई फाउंडेशन सम्मानित
कुपोषण दूर करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिले से एकमात्र संस्था को मिला सम्मान
भिलाई। गत वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषण दूर करने मुहिम चला रही सामाजिक संस्था ग्लोबल एंपथी (जीई) फाउंडेशन की मुहिम को राज्य सरकार ने भी सराहा है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित समारोह में दुर्ग जिले से एकमात्र संस्था जीई फाउंडेशन को आंगनबाड़ी गुणवत्ता उन्नयन अभियान के अंतर्गत वर्ष 16-17 में आंगनबाड़ी मित्र के रूप में सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया है। संस्था की ओर से अध्यक्ष प्रदीप पिल्लई ने यह सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से ग्रहण किया।
इस दौरान डॉ. रमन ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने प्रेरित किया। समारोह का आयोजन बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इनडोर स्टेडियम में किया गया था। उल्लेखनीय है कि जीई फाउंडेशन ने कुम्हारी परिक्षेत्र में जनवरी 2016 में ग्राम जंजगिरी की आंगनबाड़ी (23) से कुपोषण दूर करने की मुहिम की शुरूआत की थी। यहां संस्था ने लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाए और शिशुओं व माताओं के स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर पोषण आहार व अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया।
संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने इसी आंगनबाड़ी के आस-पास केंद्र क्रमांक 24 (2) और 17 के 1,2 व 3 को भी संस्था को गोद दे दिया। जिससे संस्था अब  इन पांचों आंगनबाड़ियों में कुपोषण दूर करने की अपनी मुहिम तेजी से चला रही है। वहीं भविष्य में संस्था 23 और आंगनबाड़ी को गोद लेकर वहां भी अपनी गतिविधियां चलाएगी। जीई फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप पिल्ले ने मुख्यमंत्री के हाथों मिले सम्मान के प्रति आभार जताते हुए इसका श्रेय संस्था से जुड़े प्रत्येक सदस्य को दिया है।
राजधानी रायपुर में शुक्रवार को हुए समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों जीई फाउंडेशन के सम्मान के दौरान महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, पूर्व लोकसभा सांसद सरोज पांडेय, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शताब्दी पांडेय, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी, निशक्तजन वित्त विकास निगम की अध्यक्ष सरला जैन और महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

The purpose of celebrating Christmas is to provide gifts for the most needy and specially abled kids. We want to ensure that all the children are gifted equally, In addition, we reach out to help the many that are forgotten during the Christmas. We also donated washing machine.