कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हम सावधान तथा जागरूक रहें। कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के साथ जी ई फाउंडेशन कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग कर रहा है। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।
लॉक डाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर chhattisgarh राज्य में फंसे हुए है, शाशन के सहयोग से संस्था द्वारा उन्हें निशुल्क खाने पीने हेतु राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है . धंमधा जिले के मेडेसरा एवं देवरी में कुल ११० मजदूर फंसे हुए है ,जिनकी एक माह ३ अप्रैल से ३ मई तक की राशन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जा रही है. रहत सामग्री के साथ ही संस्था द्वारा लोगो के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है की वे घर पर ही रह कर लॉक डाउन का पालन करे और सामाजिक दुरी बनाये रहे। सारा समाज मिलजुल यदि लड़े तो ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है ।