Yet another aspect of Serving the Society

कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हम सावधान तथा जागरूक रहें। कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के साथ जी ई फाउंडेशन कंधे से कन्धा मिलाकर सहयोग कर रहा है। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।

लॉक डाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर chhattisgarh राज्य में फंसे हुए है, शाशन के सहयोग से संस्था द्वारा उन्हें निशुल्क खाने पीने हेतु राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है . धंमधा जिले के मेडेसरा एवं देवरी में कुल ११० मजदूर फंसे हुए है ,जिनकी एक माह ३ अप्रैल से ३ मई तक  की राशन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जा रही है. रहत सामग्री के साथ ही संस्था द्वारा लोगो के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है की वे घर पर ही रह कर लॉक डाउन का पालन करे और सामाजिक दुरी बनाये रहे। सारा समाज मिलजुल यदि लड़े तो ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है ।

Our Journey Towards Caring, Sharing & Serving

दयालुता वो भाषा है जिसे बहरे सुन सकते हैं और अंधे देख सकते हैं. -मार्क ट्वेन

Our mission is to promote, protect and facilitate needy and Physically Challenged children by taking initiative and continuous movements.

This organization is for noble concern, therefore many common minded people are morally enlighten and contributing voluntarily.

G. Suresh Kumar
President
GE Foundation, Bhilai Nagar

It gives me immense pleasure to inform that the main motto of GE Foundation is to work for the upliftment of Specially Abled & malnourished children & also the neglected or poor people in Bhilai, Durg Area. I am very glad to inform that the Department of Child & Women welfare has given us on opportunity to uplift the malnourished children of Anganwadi kendra, Kumhari sector. We very bravely accepted the challenge and conducted as many as 68 medical programmes among there children who were admitted in 28 Anganwadis in the village. It’s a great matter of joy that we succeeded in this endeavour. It is noteworthy that our foundation has been titled as “The Best Anganawadi Mitra” for the year 2016-17 by the honourable “CM of CHATTISGARH”.

प्रदीप पिल्लई
संयोजक
जी.ई.फाउनडेशन, भिलाई नगर

प्रिय साथियों,

किसी भी सामाज का आधार मानव मूल्यों पर निर्भर होता है। हम समाज में लगातार प्रगति तो करते जा रहे है पर हमारी भावनाएँ शून्य होती जा रही है जिससे समाज का संपूर्ण विकास अवरू़़़द्ध उत्पन्न हो रहा है। समाज में अपने प्रयासों को एक रूप देने के लिए जी.ई. फाउनडेशन की स्थापना की गई। जी.ई.फाउनडेशन मानव मूल्यों को उच्च स्थान देते हुए समाजसेवा में अपना योगदान निरंतर दे रहा है। हमारी संस्था में नेक विचारधारा के लोगो ने मिलकर 2015 से कार्य करना प्रारंभ किया।

हमारी संस्था युवा वर्ग के साथ मिलकर समाज कल्याण, जरूरतमंद एवं दिव्यांग बच्चों, एवं आगनबाड़ी केन्द्रो के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। यह संगठन हर प्रकार से इन बच्चों को सहायता उपलब्ध कराता है एवं प्रोत्साहित करता है ताकि वे समाज में शिक्षा, प्रशिक्षण पा सके तथा समाज में उनकी स्थिति सुदृढ़ व सशक्त हो सके।

मनीष टावरी
संरक्षक
जीई फाउंडेशन, भिलाई नगर

प्रिय साथियों,

कहतें हैं उड़ान पंखों की नहीं हौसलों की होती है। यह सच भी है। समाज में हमारे सामने ढेरों ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे, जिसमें लोगों ने अपनी शारीरिक अक्षमता को ही ताकत बना ली और मिसाल बन गए। दिव्यांग बच्चों का हौसला और उनका जज्बा इसी मिसाल की तरफ इशारा करता है। अपने हौसलों के दम पर दिव्यांग हिमालय की चोटी तक फतह कर रहे हैं तो रोजमर्रा के कामकाज में लगातार आ रही कुशलता अब उनके लिए बहुत ही सामान्य बात रह गई है। हम लोग अपनी संस्था जी ई फाउंडेशन के माध्यम से शिशु, मातृत्व व छोटे बच्चों के लिए छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा ध्यान समाज के वंचित तबके की ओर भी है। इसलिए गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों को किताब-काॅपी और ड्रेस सहित अन्य सामान उपलब्ध करा रहे हैं। डेढ़ साल में हम लोगों ने ऐसे करीब 32 आयोजन किए हैं। जिनसे वंचित तबके के बच्चों के जीवन में खुशियों ने दस्तक दी है।

What people say about us …

people who have had the good fortune to know and help, those with whom we work on joint projects every day

I am happy to learn that ‘Ge Foundation’ a social organization run by group of enthusiast people who are concern for the needy children’s, specially abled children’s and needy people from 2015 and till now had successfully conducted 32 programmes in just 15 months in Chhattisgarh. I wish you all good luck for all the activities done by your organization.

On the occasion of ‘World Disabled Day’ GE Foundation organized Sports events for specially abled children’s is an innovative and commendable initiative. such events gives children’s a great pleasure and it also develops a sense of cooperation in them.