प्रदीप पिल्लई
संयोजक
जी.ई.फाउनडेशन, भिलाई नगर
प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है. – दलाई लामा
प्रिय साथियों,
किसी भी सामाज का आधार मानव मूल्यों पर निर्भर होता है। हम समाज में लगातार प्रगति तो करते जा रहे है पर हमारी भावनाएँ शून्य होती जा रही है जिससे समाज का संपूर्ण विकास अवरू़़़द्ध उत्पन्न हो रहा है। समाज में अपने प्रयासों को एक रूप देने के लिए जी.ई. फाउनडेशन की स्थापना की गई। जी.ई.फाउनडेशन मानव मूल्यों को उच्च स्थान देते हुए समाजसेवा में अपना योगदान निरंतर दे रहा है। हमारी संस्था में नेक विचारधारा के लोगो ने मिलकर 2015 से कार्य करना प्रारंभ किया।
हमारी संस्था युवा वर्ग के साथ मिलकर समाज कल्याण, जरूरतमंद एवं दिव्यांग बच्चों, एवं आगनबाड़ी केन्द्रो के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। यह संगठन हर प्रकार से इन बच्चों को सहायता उपलब्ध कराता है एवं प्रोत्साहित करता है ताकि वे समाज में शिक्षा, प्रशिक्षण पा सके तथा समाज में उनकी स्थिति सुदृढ़ व सशक्त हो सके।
जी.ई. फाउनडेशन इसी के अंतर्गत पिछले 27 महिनों में 60 प्रोग्राम कर चुका है। यह आयोजन मुख्यतः बच्चों के लिए संचालित किए गए जिसमें कुपोशण से मुक्ति कार्यक्रमके अंतर्गत कुम्हारी परिक्षेत्र के आगंनबाड़ी केन्द्रो में मेडिकल कैम्प का भी सफलतापूर्वक आयोजन कर एवं निरंतर बच्चों को प्रोटिन पाॅवडर एवं मल्टी विटामिन सिरप का वितरण किया गया।
दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु व उनकी प्रतिभा निखारने हेतु जिला स्तर पर ड्राइंग एवं पेंटिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आगे दिव्यांग बच्चों के लिए हमारी संस्था में खेलकूद प्रतियोगीता का भी आयोजन किया उडान 2016 एवं 2017, जिसमें लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया और अपना कौशल सि़द्ध किया।
जी.ई.फाउनडेशन का उद्वदेश्य बच्चों की प्रतिभा को सम्मान देना व उन्हें आगे बढ़ाना है। हमारा कार्य समाज के सक्षम तथा विकसित वर्ग की सहभागिता से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
हम सबको न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी बल्कि उसे निभाना भी होगा। हमें हमारे समाज को ऐसा बनाना है जो संपूर्ण राज्य,देश एवं भविश्य के लिए एक मिसाल बन सके, जिसमें कि मानव होना ही सर्वोच्च होगा।